माँ बगलामुखी जयंती 5 May 2025
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को माँ बगलामुखी की जयंती मनाई जाती है। इस साल यह पावन तिथि आज यानी 5 मई को पड़ रही है। माँ बगलामुखी दस महाविद्याओं में से एक हैं और उन्हें शत्रु नाशक, विजय प्रदायिनी तथा नकारात्मक ऊर्जा का विनाश करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है।
माँ बगलामुखी मंत्र ।
ॐ
ॐ ह्रीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं
स्तम्भय जिह्वां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्रीं
ॐ स्वाहा ॥
नोट – इस मन्त्र का प्रयोग बिना गुरु दीक्षा
के न करें अन्यथा दुष्प्रभाव देखने को
मिल सकता है।
source