आज सीता नवमी के दिन बना 05:05:05 का ये अद्भुत संयोग
रात के 09 बज कर 09 मिनट पे माता सीता के इन नामों का
पाठ या श्रवण मात्र से मनचाही इच्छा पूरी होगी
सीता नवमी
धरती से जन्मी, मर्यादा की प्रतिमूर्ति, शक्ति, शील
और समर्पण की जननी। माँ सीता को कोटि-कोटि नमन ।।
धर्म की पवित्रता, मर्यादा का सम्मान और शांति का प्रतीक,
माता सीता ने हमें जीवन के हर पहलू में सच्चाई
और विवेक का मार्ग दिखाया।
शक्ति, समर्पण और प्रेम की प्रतिमूर्ति को शत्-शत् नमन।
सीता नवमी की शुभकामनाएं !
🙏🏻😌🙏🏻🚩🔱
Sita ji Names in comments which is also described in our scriptures
“येषां पठन्ति नरास्तत्र तेऽसां स्फलो भवः। ते धन्याः मानवा लोके ते वैकुण्ठं प्रजंति हि॥”
Translation:
“Those who recite these names, their desires are fulfilled. They are blessed souls who attain the abode of Lord Vishnu (Vaikuntha).”
source