नंदी जी के कानों में बोलने की क्यों है परंपरा ?
🔱🚩🏹
मान्यता है जहां भी शिव मंदिर होता है, वहां नंदी की स्थापना भी जरूर की जाती है क्योंकि नंदी भगवान शिव के परम भक्त हैं। जब भी कोई व्यक्ति शिव मंदिर में आता है तो वह नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहता है। इसके पीछे मान्यता है कि भगवान शिव तपस्वी हैं और वे हमेशा समाधि में रहते हैं। ऐसे में उनकी समाधि और तपस्या में कोई विघ्न ना आए। इसलिए नंदी ही हमारी मनोकामना शिवजी तक पहुंचाते हैं। इसी मान्यता के चलते लोग नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहते हैं।
🔱🏹🚩
नंदी के कान में अपनी समस्या या मनोकामना कहने के कुछ नियम होते हैं
🔱🚩🏹
कोई भी मनोकामना कहने से पहले नंदी की पूजा अवश्य करें।
नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कही हुई बात कोई और न सुनें।
अपनी बात इतनी धीमें कहें कि आपके पास खड़े व्यक्ति को भी उस बात का पता न लगे।
अपनी बात नंदी के किसी भी कान में कही जा सकती है लेकिन बाएं कान में कहने का ज्यादा महत्व है।
अपनी बात कहते समय अपने होंठों को अपने दोनों हाथों से ढंक लें ताकि कोई अन्य व्यक्ति उस बात को कहते हुए आपको न देखें।
नंदी के कान में कभी भी किसी दूसरे की बुराई, दूसरे व्यक्ति का बुरा करने की बात न कहें।
नंदी को अपनी मनोकामना बोलने के बाद उनके सामने कोई चीज भी भेंट करें, जैसे फल, धन या फिर प्रसाद।
मनोकामना बोलने के बाद बोलें ये बोले कि ‘नंदी महाराज हमारी मनोकामना पूरी करो’।
अगर आप ऐसा करते है तो आपकी मनोकामना भगवान शिव तक पहुंच जाएगी और इसका फल आपको तुरंत प्राप्त होगा।
🔱🚩🏹
.
.
Nandi || Mahadev k sbse bare bhakt #mahadev #shortsfeed #ytshorts #shorts #youtubeshorts #shiv #devokedevmahadev
#whatsappstatus #whatsapp_status #youtubeshorts #sawan #2023 #savan #shrawan #ytshorts #bholenath #shiv #bhole #devotional #trending #harharmahadev #mahadevstatus #shivling #shivjeesambhaallenge
.
.
subscribe for more #spirituality #spiritual #spiritualmantra
@spiritualmantra
@TSeriesBhaktiSagar
@DevkinandanThakurJiMaharaj
🔱 @shivjeesambhaallenge
@devokedevmahadevstar8914
source
About
शिव जी संभाल लेंगे वेबसाइट में आपका स्वागत है। आप मेरे इस वेबसाइट में शिव जी और धर्म भक्ति भजन से जुड़ी ढेर साड़ी वीडियोस कंटेंट्स आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं। बहोत मेहनत से इन सभी लेख को लिखती हूँ मैं और आशा करती हूँ की आप सभी को मेरी मेहनत पसंद आएगी। आपसब मेरे यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं और मुझसे जुड़ सकते हैं। धन्यवाद। हर हर महादेव॥